India Vs England 5th Test Day 2 Highlights: India End Day 2 On 174/6.Virat Kohli (49) scored the highest for India while James Anderson and Stuart Broad took two wickets each to put their team on top at stumps on Day 2. Watch day 2 highlights.
#IndiaVsEngland #ViratKohli #IndVSEngHighlights
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में दूसरे दिन मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा। पहली पारी में 332 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को नियमित अंतराल पर झटके दिए। भारत अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए स्कोर से 156 रन पीछे है और उसके 4 विकेट बाकी हैं। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 25* और रवींद्र जडेजा 8* रन बनाकर नाबाद लौटे।